बिहार में एक बार फिर से अपराधी बेखौफ नजर आए हैं. आरा में भाजपा नेता और ठेकेदार बबलू सिंह को गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि बबलू सिंह जब आज यानी शुक्रवार सुबह टहलने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे, तभी अचानक हथियारबंद अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
आनन-फानन में उन्हें जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत में उनका इलाज कराया जा रहा है. यह घटना नवादा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी मुहल्ले की है, जहां पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन में जुट गई है.