छठ महापर्व की खुशियों के बीच जिले के हलई ओपी थानाक्षेत्र के मोहमदपुर गांव में मातम पसर गया है. दरअसल यहां रहने वाले दो युवकों की नून नदी में डूबने से मौत होने की खबर आ रही है. छठ पूजा का पहला अर्घ्य आज रविवार काे है. जानकारी के अनुसार, नून नदी में वरुणा पूल के करीब आसपास के गांवों के युवक छठ पर्व को लेकर घाट बनाने आये थे. वहीं नदी में नहाने के दौरान मोहमदपुर गांव के रहने वाले 18 वर्षीय दो युवक गहरे पानी में डूब गए.मौके पर मौजूद अन्य लोगो ने आनन-फानन उसे निकाला, लेकिन तबतक उनदोनों की मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. दरअसल यहां आसपास अवैध मिट्टी खनन के कारण नदी खतरनाक हो गया है. जानकारी के अनुसार, पहले भी यहां तीन लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है, इसके बाद भी प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये थे.