पटना, आज पटना के गर्दानीबाग में शैल कुमारी वेब संस्थान के तत्वाधान में शैल कुमारी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज राजधानी के कई कलाकार साहित्यकार एवम, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। दिवंगत शैल कुमारी जी के पुण्यतिथि में आयोजित इस
बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व गणेश वंदना के साथ हुआ। आगंतुकों ने शैल कुमारी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वहीं संस्था के सचिव प्रतिभा रानी ने दिवंगत शैल कुमारी के जीवन चरित्र पर गहराई से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि
शैल कुमारी एक विशाल ह्रदय एवं उच्चकोटि के व्यक्तित्व की धनी थी उन्हें साहित्य और कला से बहुत लगाव था अपने फुर्सत के पल किताब या समाज से आए जरुरतमंदों के यथासंभव सहयोग करने में लगाती थी, वे घर आए अतिथि कलाकार,साहित्यकार,कवि समाजिक लोगों की यथा संभव सत्कार करने में कभी नहीं थकती थी, उनका व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
वहीं संस्था के बारे में शैल कुमारी वेब संस्थान की सचिव प्रतिभा रानी ने विचार प्रकट करते हुए आगे बताया कि कला, साहित्य व संगीत ही मनुष्य को पूर्ण बनाता है। इसके बिना मनुष्य एक बिना पूंछ वाले एक पशु के समान है।
बैठक के अंत में अथियों को सम्मानित करते हुए अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों को संपादित करने हेतु सम्मान में प्रमाणपत्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य अतिथि कवि श्री हिमांशु ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्व श्री अनिरुद्ध सिन्हा, अनिल प्रसाद, ज्योत्सना प्रसाद, रुचि भूषण, आचार्य विजय गुंजन, मो. नसीम अख्तर, रविकिशन, अविनाश बंधु, मीना उपाध्याय, कमलेश मिश्रा, अमित कश्यप, हर्ष, अमरनाथ इत्यादि जैसे कलाकार, साहित्यकार मौजूद थे।