-: आदेश देना
बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग) पत्र सं0-659, दिनांक-26. 10.2022 के माध्यम से दिनांक 31.10.2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। शपथ निम्न प्रकार है :
शपथ पत्र
मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूँ।
अतः आपसभी को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक- 31.10.2022 को 11:00 बजे पूर्वाह्न में सभी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ ग्रहण कराना सुनिश्चित करेंगे, तथा आयोजित कार्यक्रम का फोटो वाट्स एप के माध्यम से इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।
वरीय पुलिस अधीक्षक,
मुजफ्फरपुर।
ज्ञापांक.. 8277 /गो०
वरीय पुलिस अधीक्षक, का कार्यालय, मुजफ्फरपुर। दिनांक 29.10.2022
सीसी:- पुलिस अधीक्षक नगर, मुजफ्फरपुर सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए। 2. पुलिस उपाधीक्षक, नगर/पूर्व/पश्चिम, मुजफ्फरपुर सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरैया, मुजफ्फरपुर को सूचनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ । 4. पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, मुजफ्फरपुर को सूचनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ ।
- पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पु०के०, मुजफ्फरपुरसूचनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ ।
- सभी पुलिस निरीक्षक, अंचल मुजफ्फरपुर को सूचनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ । 7. सभी पु०नि०- सह थानाध्यक्ष / थानाध्यक्ष / ओ०पी० अध्यक्ष, मज० को सूचनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ ।
- प्रधान लिपिक / सभी शाखा प्रभारी, वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, मुजफ्फरपुर को सूचनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ ।
09/10 29 वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर।