
BIHAR : रविवार की सुबह सूबे के पूर्वी चंपारण के भेलाही रेलवे स्टेशन के 39 नंबर पाया के निकट यात्री ट्रेन के पहुंचते ही इंजन में आग लग गई । आग की लपटे इतनी तेज थी की दूर तक धुंआ उठते देखा गया । इस बीच यात्रियों की बेचैनी बढ़ी रही और कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया । स्थानीय सूत्रों के मुताबिक चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया ।
इंजन में आग लगने के बाद चालक ने ट्रेन रोककर इंजन को डिब्बे से अलग कर दिया था फायर स्टेशन को मामले की सूचना दी । अगलगी की इस घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस के अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की ।
हलाकी इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है । वही जानकारी के बाद रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रहे है लेकिन फिलहाल कोई भी बयान देने से परहेज कर रहे है । रेल अधिकारियों का कहना है की फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है जांच के बाद ही आग लगने के वजहों की जानकारी दी जाएगी । यह ट्रेन सुबह पाँच बजकर दस मिनट पर रक्सौल से नरकटियागंज के लिए खुली थी।