इजरायल और फिलिस्तीन की जंग दुनियाभर के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. तमाम देश हमास द्वारा किए गए हमले की आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध की स्थिति से दुनियाभर के नेताओं को अवगत करा रहे हैं और उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन किया है. नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. इसके बाद पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इजरायल की वर्तमान स्थिति से अपडेट कराने के लिए मैं नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूं.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं.
वहीं इससे पहले भी भारत के पीएम मोदी ने इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त की थी. पीएम मोदी ने इसे ‘आतंकवादी हमला’ बताकर इसकी कड़ी निंदा की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इस कठिन घड़ी में हम इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’ पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.
दुनिया बंटती नजर आ रही
इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार के अपने संबोधन में उन सभी देशों को धन्यवाद कहा है जो कि इजरायल को अपना समर्थन दे रहे हैं. हालांकि यह बात सही है कि इजरायल और हमास के बीच जारी लड़ाई दुनिया के सामने एक बड़ा संकट बन कर उभरा है. यूक्रेन युद्ध तरह इस मुद्दे पर भी दुनिया बंटती नजर आ रही है. जहां कई देशों फिलिस्तीन का समर्थन किया है वहीं अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली खुल कर इजराइल की सपोर्ट कर रहे हैं.