मोतिहारी। एसपी डॉ• कुमार आशीष के नेतृत्व में जिला पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है। डीएसपी पकड़ीदयाल सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मधुबन राजेश कुमार एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ की गई छापामारी में मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा गांव के पास 152 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया है।
जब्त शराब की कुल मात्रा 1358.64 लीटर है।
जब्त शराब के साथ साथ 03 चार-पहिया वाहन और 01 दो-पहिया वाहन को भी जप्त किया गया है। शराब के इस बड़े रैकेट में संलिप्त माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए मधुबन एवं आसपास के थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छापामारी जारी है। हाल के दिनों में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध की जाने वाली यह एक बड़ी कार्रवाई है।
मोतिहारी पुलिस भारी मात्रा में शराब बरामदगी के बाद कार्रवाई में जुटी है। शराब माफियाओं को चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तारी में जुटी है। मोतिहारी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि छठ पर्व के बाद बेचने के लिए शराब कारोबारी भारी मात्रा में शराब इक्कठा करने में जुटे है।
एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी में चार वाहन व भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। वही पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए। पुलिस तस्करों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है।