पूर्वी चंपारण जिला में दशहरा मेला में प्रेमी के साथ घूम रही प्रेमिका को उसके भाई ने देख लिया और दोनों को पकड़ कर स्थानीय थाना के हवाले कर दिया. उसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष ने लड़का-लड़की के परिवार वालों को बुलाकर पंचायती कराया और दोनों परिवारों के रजामंदी से प्रेमी युगल की मंदिर में शादी कराने का फैसला किया. दरअसल, प्रेमी युगल की एक साल पहले शादी ठीक हुई थी. लेकिन दहेज की वजह से शादी टूट गयी थी. तब से दोनों के बीच छुप-छुपकर प्रेम प्रसंग चल रहा था. ये मामला जिला के मलाही थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार बेतिया जिला के मझौलिया थाना स्थित बहुअरवा गांव के रहने वाले राहुल का मलाही थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव की एक लड़की के साथ पिछले छह माह से प्रेम संबंध चल रहा था. ऐसे में दोनों प्रेमी जोड़े दशहरा मेला में घूमने गए थे. इसी दौरान लड़की के भाई ने पकड़ लिया और दोनों को मलाही थाना के गश्ती गाड़ी को सौंप दिया. दोनों को मलाही थाना पर लाकर पुलिस ने पूछताछ शुरु की.
दोनों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों एकदूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. पुलिस ने लड़का और लड़की के पिता को फोन करके सारी बातों की जानकारी दी. इसके बाद दोनों के परिवार को थाना बुलाया गया. लड़का और लड़की के परिजन के थाना पहुंचने के बाद पुलिस के पहल पर स्थानीय मुखिया के उपस्थिति में पंचायती हुई. पंचायती के बाद दोनो परिवार के रजामंदी से नजदीक के मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से प्रेमी युगल की शादी करा दी गई.