पूर्वी चम्पारण
पताही प्रखंड मुख्यालय से निकलने वाली मुख्य सड़क पताही चौक से ब्लॉक गेट तक पेभर ब्लॉक निर्माण कार्य मैं संबंधित पदाधिकारियों से मिलीभगत कर कार्य में बरती गई अनियमितता एवं जमकर की गई लूट खसोट जिसका जीता जागता उदाहरण उस सड़क निर्माण कार्य के बाद प्रखंड प्रमुख पति रंजय पासवान के द्वारा लगाए गए एस्टीमेट बोर्ड पर उन्होंने नहीं योजना संख्या अंकित करवाई है और ना ही प्रकालित राशि अंकित कराया गया है! लेकिन इस एस्टीमेट बोर्ड पर बड़े-बड़े सुनहरे अक्षरों में प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी, उपप्रमुख कृष्ण कुमार सिंह एवं निवेदक रंजय पासवान अभिकर्ता पंचायती राज पदाधिकारी रवि कुमार भारती सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है! जिससे आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि इन सभी लोगों के द्वारा मिलकर योजना के पैसे को बंदरबांट किया है अगर इस कार्य की निष्पक्ष जांच हो तो इस योजना में बरती गई अनियमितता एवं इन लोगों के द्वारा की गई पैसे की बंदरबांट की राज खुल सकती है!