महिला आरक्षण बिल हुआ मंजूर, महिला आरक्षण राज्यसभा और लोकसभा दोनो मैं हुआ पास। राज्यसभा मैं पारित होने के बाद प्रधान मंत्री मोदी ससद भवन के बाहर महिलाओसे मिले बोहोत जोष से महिलाओं मोदी जी का स्वागत किया। बीजेपी महिलाए भी मुख्यालय पर भी जोरो शोरो से ढोल नगाड़े बजाए गए। सभी महिलाए खुशी से झूम रही थी।