GSEB SSC Supplementary Exam 2022: गुजरात बोर्ड एसएससी पूरक परीक्षा (Gujarat Board SSC Supplementary Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो छात्र गुजरात बोर्ड की परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हो गए या परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए थे, वो पूरक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्र गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sscpurakreg.gseb.org पर जाएं और नियामानुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें. बता दें कि पूरक परीक्षा के लिए छात्र 30 जून शाम 5 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं. पूरक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जून से दोपहर 12 बजे से शुरू है.
छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट- sscpurakreg.gseb.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि सामान्य, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
GSEB SSC Supplementary Exam 2022: आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- sscpurakreg.gseb.org पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर आवेदन प्रक्रिया लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद बताए अनुसार दस्तावेज अपलोड करें.
4.अब एसएससी पूरक परीक्षा 2022 आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5.अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
गुजरात बोर्ड की एसएससी परीक्षा यानी कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 6 जून को घोषित किया गया था. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 65.18 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. गुजरात बोर्ड की दसवीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है.
वहीं पिछले साल, कक्षा 10वीं की परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 फीसद रहा था. कारण कि कोविड-19 के कारण बोर्ड परीक्षाएं नहीं हुई थी और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को अंक दिए गए थे.