मनरेगा विभाग के आला अफसरों द्वारा नहीं किया जा रहा है जांच..।
संबाददाता:- सरोज सिंह
पश्चिमी चंपारण/ लौरिया प्रखंड के गोबरौरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में मनरेगा विभाग से मिट्टी भराई को लेकर किया जा रहा है घोटाला वही गोबरौरा पंचायत के उप मुखिया राटा दुबे ने बताया कि मिट्टी भराई का काम घटिया तरीका से किया जा रहा है मिटी भराई को लेकर कुल निकासी अभी तो ₹47800 हुआ है जिसमें से केवल 15 ही टेलर मिट्टी का भराइ हुआ है वह भी मिट्टी इधर-उधर छीट दिया गया है इसी बात को लेकर जब मैं पंचायत समिति विपिन शाह से कहे की मिट्टी भराई में पूरा मिट्टी अभी तक नहीं भराया है और निकासी हो गया है तो पंचायत समिति विपिन साह भड़क गए वही संवादाता संचार माध्यम से पी ओ नीरज कुमार से बात किए तो वह कह रहे हैं कि ऑफिस में आकर बात कीजिए वही बात होगा और फोन को काट दिए वहीं मनरेगा विभाग के PRS से पूछा गया तो कहते है मनरेगा विभाग में केवल आप लोगों को मैं ही कमजोर दिख रहा हूं कि आप लोग हमसे ही पूछ रहे हैं इस मिट्टी भराई में मेरे साथ। जेइ भी शामिल है उनसे पूछिए वही बताएंगे और कहा कि मैं शादी फंशन में आया हूं घर आऊंगा तो बात होगा और फोन को काट दिए इसी तरह मनरेगा विभाग के सभी कर्मचारियों के द्वारा टालमटोल किया जा रहा है वही गोबरौरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वीरेंद्र राय ने बताया कि ब्रह्म स्थान पर पंचायत समिति के द्वारा केवल 12 टेलर ही मिट्टी का भराइ हुआ है और जो 12 टेलर मिट्टी का भराइ हुआ है वह भी मीटी इधर उधर छिट दिया गया है और वही बताया कि ऐसे से मिट्टी भराई का काम पंचायत की कई वार्डों में किया गया है जिसमें सभी मिट्टी भराई का काम में घोटाला कर दिया गया है वही आला अफसर जांच करने नहीं आते हैं कि मिट्टी का भराई किस तरह हुआ है इसी को देखकर पंचायत समिति द्वारा अपनी मनमानी काम किया जा रहा है।