गुजरात में पाकिस्तान का एक जासूस पकड़ा गया है। पाकिस्तान से आकर भारतीय बन चुका यह शख्स सैनिकों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था। अब गुजरात एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लाभशंकर माहेश्वरी नाम का आरोपी पाकिस्तानी आणंद जिले के तारापुर में रह रहा था।
आरोपी लाभशंकर माहेश्वरी भारतीय सैन्य अधिकारियों के मोबाइल डिवाइस को हैक करके संवेदनशील जानकारियों की चोरी करता था और फिर इन्हें पाकिस्तान भेजा जाता था। इसके बदले उसे पाकिस्तान से पैसे मिलते थे। पूछताछ में उसने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। आरोपी आर्मी स्कूल और अन्य संस्थानों से जुड़े लोगों से संपर्क करता था। इसके बाद उनके फोन में मालवेयर (एक प्रकार का वायरस) भेजकर डेटा चोरी कर लेता था।