केसरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इर्द गिर्द अवैध तरीके से अवैध नर्सिंग होम, शिशू केयर, भवानी अल्ट्रासाउंड एवं अवैध नर्सिंग होम में जो राकेश कुमार सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें अल्ट्रासाउंड एवं प्रस्व का भी अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। अल्ट्रासाउंड की आड़ में खुलेआम प्रसव कराया जा रहा है।इतना ही नहीं सामान्य प्रसव कराने के नाम पर पिडित के परिजनों अवैध उगाही का मामला भी उभर कर सामने आ रहा है। यहां बता दें कि बगैर कागजात व विभागीय नियमों की अनदेखी कर केसरिया में अवैध तरीके से चल रहे भवानी अल्ट्रासाउंड की आड़ में खुलेआम डाक्टरों व डाक्टरी पेशा को राकेश कुमार सिंह द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है।इस पर स्थानीय प्रशासन की कोई रोक टोक नहीं है। वहीं ऐसे नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर रोगीयो को लें जाने के लिए बिचौलिए सक्रिय देखें जातें हैं।इस संदर्भ में स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अर्चना कुमारी से पुछने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में एक टीम का गठन कर जांच की जाएगी।और दोषी पाये जाने पर उचित करवाई के लिए विभाग को पत्र भी लिखा जाएगा।