इश्क पर किसी का जोर नहीं… कुछ इसी तरह का मामला सोमवार को अरवल से सामने आया। रिश्ते में बुआ-भतीजा एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। दोनों कुंवारे मंदिर में पूजा पाठ करने के दौरान करीब आए और प्यार हो गया। दीवानगी इस कदर बढ़ी कि दोनों का दूर रहना मुश्किल हो गया।
इसके बाद दोनों भाग कर उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक रिश्तेदार के यहां पहुंच गए। वहां दोनों ने शादी रचाने की कोशिश की। दोनों के परिजनों को इसकी भनक लग गई और मामला मेहंदिया थाना पहुंच गया।
मोबाइल लोकेशन ने बिगाड़ी बुआ-भतीजे की प्लानिंग
लड़की के पिता ने लड़के पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर यूपी पहुंच गई और दोनों को बरामद कर लिया। वहां से दोनों को रविवार को मेहंदिया थाना लाया गया, जहां लड़के की तबीयत रात्रि में अचानक खराब हो गई।
रिश्ते को किया शर्मसार?
पुलिस अभिरक्षा में उसका आनन-फानन इलाज कराया गया। सूचना पर दोनों के घरवाले थाने पहुंचे। रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस घटना से सभी नाराज थे।
जेल पहुंचा आरोपित लड़का
सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि दोनों को चंदौली से मोबाइल ट्रेस के आधार पर लाया गया है। लड़की के स्वजन ने मेहंदिया थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसमें आरोपित लड़के अमित कुमार ओझा को जहानाबाद मंडल कारा भेज दिया गया है।