पटना डेस्क/समस्तीपुर, बिहार के समस्तीपुर शहर में सोनवर्षा चौक स्थित विगत वर्षों से चलने वाले निःशुल्क शैक्षणिक संस्थान संजीत एंड फ्रेंड्स क्लब (SFC) का आज 11वां स्थापना दिवस समारोह काफी उत्साह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री राजस्व एवम भूमि सुधार मंत्री व उजियारपुर विधानसभा (समस्तीपुर) के विधायक आलोक कुमार मेहता उपस्थित रहे। श्री मेहता ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अंदर के बचपना को मरने मत देना। पढ़ाई कर के नौकरी तो मिल जायेगा पर यह बचपन नहीं मिलेगा। संस्था के द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क शिक्षण व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कौन कहता है कि पैसा की वजह से कोई गरीब का बच्चा नहीं पढ़ेगा, जरूर पढ़ेगा, यहां एक बार पहुंच जाए वो स्वतः निशुल्क पढ़ेगा और जिसका मन पढ़ाई में न लगता हो उसका मन भी पढ़ाई में सवातः यहां लगने लगेगा। यहां की शिक्षण व्यवस्था और शैक्षणिक तकनीक बच्चों के आने के बाद सफल होने तक तालमेल में चलाई जाती है।
मंत्री ने यहां पढ़ रहे सफल छात्रों सहित यहां से सफल होकर देश भर में सरकारी नौकरी पाने वाले सीनियर स्टूडेंट्स जो देशभर में कर्मचारी व अधिकारी के रूप में सेवा दे रहे हैं उन्हें संजीत एंड फ्रेंड्स क्लब संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ हर्षपूर्वक सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में मंत्री आलोक कुमार मेहता ने ने राजस्व विभाग, बिहार सरकार के कई होनहार राजस्व कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सकरा प्रखंड में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी रणधीर सिंह को मंत्री के हाथो सम्मानित किया गया। वहीं मंत्री ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इतने कम उम्र में बहुत ही गंभीर विभाग के मंत्री हैं। मंत्री आलोक मेहता ने संजीत एंड फ्रेंड्स क्लब संस्था के संचालकों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का ये बीड़ा उठाने के लिए बहुत साधुवाद व शुभकामना दिया। छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा मेंटल रोड ब्लॉक की तरह होता है। छात्रों को दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति करने को शुभकामनाएं भी दिया ।
एसएफसी के स्थापना दिवस समारोह में विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार , नेता ललन यादव, मिथिला विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के निदेशक अशोक कुमार मेहता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास पदाधिकारी नवीन कुमार ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित व मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब के मेगा टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित भी किया गया। क्लब के मेगा टेस्ट में 1000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें बालिका ग्रुप में टाॅप-15 रैंक में प्रथम स्थान प्रिया पटेल एवं बालक ग्रुप में टाॅप-30 में प्रथम स्थान अभिषेक कुमार ने लाकर क्लब का नाम रोशन किया। स्थापना दिवस के अवसर पर संजीत एंड फ्रेंड्स क्लब एवं शहीद संजीत स्मृति क्लब सिंघियाघाट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।