नई दिल्ली : संसद में अविश्वास प्रस्ताव के तीसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर अपना जवाब दिया। पीएम ने सदन में शाम करीब 5 बजे अपना जवाब दिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर बार-बार भरोसा जताने के लिए देश की 140 करोड़ जनता के प्रति आभार जताया। पीएम मोदी ने विपक्ष द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष ने तय कर लिया है कि 2024 के चुनाव में बीजेपी और एनडीए की शानदार वापसी होगी। उन्होंने विपक्ष द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव को एनडीए के लिए ‘भाग्यशाली’ भी बताया।
2018 में पिछले अविश्वास मत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “भगवान बहुत दयालु हैं और किसी माध्यम से बोलते हैं। मेरा मानना है कि यह भगवान का आशीर्वाद है कि विपक्ष यह प्रस्ताव लाया है। मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए शक्ति परीक्षण नहीं था बल्कि उनके लिए शक्ति परीक्षण था और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए…” अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए पीएम ने कहा, ‘हमने भारत की प्रतिष्ठा को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है लेकिन कुछ लोग हैं जो दुनिया में हमारे देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आज दुनिया का भारत पर भरोसा बढ़ रहा है…’
ससंसद में लगातार तीन दिनों से अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं. अविश्वास प्रस्ताव ईश्वर का आदेश है. विपक्ष 2018 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे. तब मैंने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव हमारी पार्टी का फ्लोर टेस्ट नहीं है, बल्कि ये विपक्ष का ही फ्लोर टेस्ट है. एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है.
पीएम मोदी ने कहा कि संसद में विपक्ष ने गंभीरता नहीं दिखाई है. कई अहम बिलों को संसद में पारित किया गया है. विपक्ष ने ये सिद्ध कर दिया है कि उनके लिए देश से पहले दल है. आपको गरीब की चिंता नहीं है, बल्कि सत्ता की भूख की चिंता है. आपको देश के युवाओं की चिंता नहीं है, बल्कि राजनीतिक भविष्य की चिंता है. 2024 में एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़कर आएंगे. 2024 में हमें भव्य विजयी मिलेगी.““