करण जौहर का फेमस सेलिब्रिटी टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इसके पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जहां दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे। अब इसके दूसरे एपिसोड में गदर मचाने आने वाले हैं देओल ब्रेदर्स। करण के शो में इस बार सनी देओल और बॉबी देओल बतौर गेस्ट बनकर आने वाले हैं।
शो का नया प्रोमो आया सामने
‘कॉफी विद करण सीजन 8’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सनी देओल और बॉबी देओल दोनों अनफिल्टर्ड और मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सनी ने गदर 2 को लेकर भी बात की। साथ ही सलमान खान और फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में उनके पिता धर्मेंद्र के किसिंग सीन की भी चर्चा हुई।
पिता के किसिंग सीन पर बोले सनी देओल?
शो के दौरान करण जौहर ने सनी देओल की ‘गदर 2’ की सफलता की तारीफ करते हुए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। उन्होंने कहा, ‘पहली चीज जो मुझे करनी है वह आपको स्टैंडिंग ओवेशन देना है।’ इसके बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धरम जी के किस पर चर्चा करते हुए सनी देओल कहते हैं, ‘मेरे पिताजी जो चाहें कर सकते हैं और करने के बाद वह इससे दूर हो जाते हैं।’
बॉबी ने सुनाया सलमान से जुड़ा मजेदार किस्सा
इस दौरान बॉबी देओल ने सलमान खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया, ‘एक बार सलमान ने मुझसे कहा कि देख मेरा करियर ठीक नहीं चल रहा था मैं तेरे भाई की पीठ पर चढ़ गया था और आगे बढ़ा। तो मैंने उनसे फौरन कहा कि, मामू तू मुझे तेरी पीठ पर चढ़ने दे ना।’ ये सुनते ही करण और बॉबी की हंसी निकल गई।