केरल मैं तेज़ी से फैल रहा हैं जानलेवा वायरस केरल के कोझिकोड मैं डर का माहोल छा गया है। इसका नाम है निपाह वायरस,एक हफ्ते के लिए स्कूल कॉलेज बंद। लगातार निपाहा वायरस के केस बाढ़ रहे है।
केरल राज्य के स्वास्थ मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा हैं की हम सावधानी के साथ इस मुद्दे से निपट सकते है।
पर लोगो मैं डर है कि कोरोना के तरह निपाह वायरस पूरे देश मैं फ़ैल जाएगा????