पटना: आज सुबह-सुबह आम लोगों को जोरदार झटका देने वाली खबर सामने आई है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक बार फिर झटका लगा है। देश में अचानक से पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस महंगी हो गई है। रसोई गैस के दाम 10 या 20 रुपये नहीं बल्कि सीधे 50 रुपये बढ़ा दिए गये हैं। कहा जा रहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग की वजह से कच्चे तेल के दाम में उबाल का असर देखने को मिला है।
दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को एक झटके में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया। इसके बाद बिहार की राजधानी पटना में रसोई गैस की कीमत 1,047.50 रुपये हो गई। इसी तरह देश के अधिकतर प्रमुख शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के करीब पहुंच गई है।
देश में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में 6 अक्टूबर, 2021 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन अब रेट अचानक से 50 रुपये बढ़ गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये से बढ़कर 949.50 रुपये हो गया है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी एलपीजी सिलेंडर का मूल्य 949.50 रुपये हो गया है। मुंबई में भी मंगलवार से पहले रसोई गैस सिलेंडर का भाव 899.50 रुपये पर था।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 14.2 किलोग्राम की एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 976 रुपये हो गई है। इससे पहले कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपये थी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है। पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1047.5 रुपये हो गई है।
आइए जानते हैं अब प्रमुख शहरों में एक सिलेंडर के लिए कितना भुगतान करना होगा-
शहर पहले अब
दिल्ली 899.50 रुपये 949.50 रुपये
मुंबई 899.50 रुपये 949.50 रुपये
लखनऊ 937.50 रुपये 987.50 रुपये
कोलकाता 926.00 रुपये 976.00 रुपये
चंडीगढ़ 909.00 रुपये 959.00 रुपये
भोपाल 905.00 रुपये 955.00 रुपये
देहरादून 918.00 रुपये 968.00 रुपये
पटना 989.50 रुपये 1039.50 रुपये
शिमला 945.00 रुपये 995.00 रुपये
जयपुर 903.00 रुपये 953.00 रुपये
गौरतलब हो कि पेट्रोल, डीजल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ था। पेट्रोल और डीजल के रेट चार नवंबर, 2021 के बाद से स्थिर थे। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में भी छह अक्टूबर, 2021 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ था। दूसरी ओर, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 40 फीसदी तक का उछाल आ गया था। कच्चे तेल की इस महंगाई को कंज्यूमर्स को पास करना ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए जरूरी हो गया था। इस वजह से रेट मंगलवार की सुबह ईंधन के दाम बढ़ गए।
देश में पेट्रोल डीजल के दाम भी चार महीने बाद बढ़ गए हैं। मंगलवार सुबह से डीजल के दामों में 76 से 86 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। तो वहीं पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पिछले साल 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।
जानिए प्रमुख शहरों में अब कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत-
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.21 87.47
मुंबई 110.82 95.00
पटना 105.90 91.09
चेन्नई 102.16 92.19
कोलकाता 105.51 90.62
जयपुर 107.06 90.70
भोपाल 107.23 90.87