शहर में एक डॉक्टर ने ऑपरेशन कर एक महिला के पेट से 2,283 पथरी निकाली है. यह अपने तरीके का झारखंड का पहला मामला है. गिरिडीह के गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में महिला मरीज का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन करने वाले डॉ. विकास लाल ने बताया कि महिला की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पित्त की थैली में पथरी की पुष्टि हुई, जिसके बाद ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया.जानकारी के अनुसार, गिरिडीह सदर प्रखंड अंतर्गत पांडेयडीह सिरसिया निवासी शिवलाल दास की पत्नी तेजनी देवी 6 सालों से पेट दर्द से परेशान थी. गिरिडीह के अलावा धनबाद व रांची तक इलाज करा चुकी थी. परिवार के साथ आर्थिक तंगी भी थी. डॉ. विकास लाल के पास आई तो तमाम जांच रिपोर्ट के आधार पर मरीज व उसके परिजन को ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई.पित्त की थैली में पथरी का भंडार महिला के पास आयुष्मान कार्ड था. लिहाजा आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑपरेशन किया गया. डॉ. विकास ने बताया कि डेढ़ घंटे तक चले इस ऑपरेशन में पहले महिला को एनेस्थीसिया के माध्यम से बेहोश किया गया. फिर दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर गाल ब्लैडर को बाहर निकाला गया. इसमें छोटी-छोटी कई पथरी थी. अस्पताल में इसकी गितनी कराई गई. महिला के पेट से कुल 2,283 पथरी निकली है. ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा. महिला की हालत स्थिर है. दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.