पटना, बिहार में भाजपा के बाद विधान परिषद चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. 4 सीटों के लिए विधान परिषद का चुनाव है. जबकि एक सीट पर उपचुनाव होना है. पांच सीटों में से तीन सीटें जदयू के खाते में गई हैं. एक सीट सीपीआई को और एक सीट से राजद उम्मीदवार उतारा गया है.
अब जानिए किसे कहां से उम्मीदवार बनाया है.
सारण स्नातक – जदयू- बीरेंद्र नारायण यादव
गया स्नातक – राजद – पुनीत कुमार सिंह(जगदानन्द सिंह के पुत्र है)-गया शिक्षक – जदयू- संजीव श्याम सिंह -कोशी शिक्षक – जदयू- संजीव कुमार सिंह -सारण शिक्षक उपचुनाव – सीपीआई- आनन्द पुष्कर (स्व केदारनाथ पांडेय के पुत्र) इससे पहले बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं. पार्टी की तरफ से सारण की स्नातक सीट से महाचन्द्र सिंह और सारण की शिक्षक सीट से डॉ धर्मेंद्र सिंह को चुना गया है. कोशी की शिक्षक सीट से रंजन कुमार को उम्मीदवार तय किया गया है.इसके अलावा गया की स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने ये निर्णय लिया.
कई का कार्यकाल खत्म:
गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है. गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है. सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव का कार्यकाल खत्म हो रहा है. कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है. 8 मई 2023 को सभी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. एक सीट पर उपचुनाव होगा. सारण शिक्षक क्षेत्र का उपचुनाव होना है.पुराने उम्मीदवारों को है उम्मीद: केदार नाथ पांडे के निधन से खाली हुई सारण शिक्षक निर्वाचन सीट पर उपचुनाव होगा. उम्मीद है कि सीपीआई केदारनाथ पांडेय के पुत्र आनन्द पुष्कर को इस सीट पर चुनाव लड़ाएगी. वही, जद (यू) के सदस्य संजीव श्याम सिंह (गया), संजीव कुमार सिंह (कोशी) शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और वीरेंद्र नारायण यादव (सारण) स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हैं. एकमात्र भाजपा विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हैं. सभी को अपने अपने दल से वापस टिकट मिलने की उम्मीद है.
जनता दल (यूनाईटेड) कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में बिहार विधान परिषद् के लिए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के दो और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के दो चुनाव के साथ ही एक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव हेतु महागठबंधन समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा की गई। इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, कांग्रेस के वरीय नेता विधान पार्षद डाॅ0 समीर कुमार सिंह, हम के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्री श्याम सुंदर शरण व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, माले नेता श्री के0डी0 यादव एवं श्री वीरेंद्र झा, सी0पी0आई0 से श्री राम बाबू कुमार, श्री राम लाला सिंह, सी0पी0एम0 के श्री ललन चैधरी सहित महागठबंधन के अन्य नेतागण भी उपस्थित रहे। महागठबंधन ने सर्वसम्मत से सारण स्नातक क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार श्री वीरेंद्र नारायण यादव, गया स्नातक क्षेत्र से आरजेडी0 उम्मीदवार श्री पुनीत कुमार सिंह, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के श्री संजीव श्याम सिंह तथा कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के डाॅ0 संजीव कुमार सिंह प्रत्याशी बनाये गए। वहीं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में स्व0 केदारनाथ पांडे के सुपुत्र श्री आनंद पुष्कर को सी0पी0आई0 से उम्मीदवार बनाया गया है।