गदर 2′ की धमाकेदार कमाई में हर दिन बॉलीवुड के कुछ रिकॉर्ड तबाह हो रहे हैं। पिछले शुक्रवार तूफानी अंदाज में थिएटर्स में पहुंची इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जैसे कब्जा ही कर लिया है। पहले एक हफ्ते फिल्म ने ऐसी धुआंधार कमाई कर डाली है कि हर दिन इसकी कमाई लोगों को हैरान कर रही है।
डायरेक्टर अनिल शर्मा की ‘गदर 2 पहले ही हफ्ते में 284 करोड़ की कमाई कर ली थी। दूसरे हफ्ते भी कमाई में काफी उछाल। वही दूसरे शुक्रवार को 20 करोड़ कि कमाई की है।
कम समय में 300 करोड़ कमाए
‘गदर 2’ ने 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन जितनी तेजी से पार किया है, वो अपने आप में एक कमाल है। सनी की फिल्म अब सबसे तेज 300 करोड़ नेट इंडिया कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है। अभी तक शाहरुख खान की ‘पठान’ सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म है। इसने सिर्फ 7 दिनों में ये कारनामा कर दिखाया।
सिर्फ 8 ही दिन में ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी खड़ी कर दी है। जहां इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म, इंडिया की सबसे बड़ी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। वहीं अब ‘गदर 2’ भी अद्भुत रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का सफर तय कर रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘गदर 2′ की कमाई’पठान’ के कलेक्शन के कितने करीब पहुंच पाती है।